राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: कृषि कानूनों को लेकर किसानों को जागरूक करेगी कांग्रेस - Rajasthan News

हनुमानगढ़ में कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के संबंध में कांग्रेस किसानों को जागरूक करेगी. किसानों को जानकारी देने के लिए कांग्रेस की ओर से जागृति अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा. कांग्रेस की ओर से इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई.

हनुमानगढ़ में कांग्रेस की प्रेस वार्ता  कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, Congress signature campaign, Hanumangarh News
कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Oct 15, 2020, 8:41 PM IST

हनुमानगढ़.केंद्र सरकार की ओर से पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. कृषि कानूनों में बदलने के लिए और इससे होने वाले नुकसान को लेकर किसानों को जागृत करने के लिए कांग्रेस की ओर से हनुमानगढ़ जिले में अभियान चलाया जाएगा. जिला कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई है.

पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव और हस्ताक्षर अभियान के संयोजक मनीष धारणिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशों के बाद पार्टी की ओर से एक संचालन समिति का गठन किया गया है. जिसके तहत समिति पदाधिकारी और सदस्य कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे जिसमें किसानों के हस्ताक्षर होंगे.

ये पढ़ें:चूरू: विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

साथ ही धारणिया ने बताया कि किसानों के हस्ताक्षर करवाने के लिए 16 अक्टूबर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. साथ ही जागृति रथ, पेंप्लेट, मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए भी किसानों को जागृत किया जाएगा. इस किसान जागृति अभियान का आगाज हनुमानगढ़ के हांसलिया गांव से शुरू किया जाएगा, जो जिले भर में चलाया जाएगा.

इस समिति में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव व हस्ताक्षर अभियान समिति के संयोजक,मनीष धारणियां, राजस्थान युवा कांग्रेस के महासचिव व समिति के सह-संयोजक अशोक कुलड़िया, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक, पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष इशाक खान रामविलास चोयल, अमरपुरा थेहडी सरपंच आदि कांग्रेस जन शामिल रहेंगे.

ये पढ़ें:धौलपुरः खेतों में रखे कड़वी के ढेरों में लगी आग, लाखों का चारा जलकर राख

जब से कृषि अध्यादेशों को कानून में बदला गया है. तब से विपक्षी राजनैतिक पार्टियां केंद्र सरकार का विरोध कर रही है. जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां कानूनों के दुष्प्रभाव समझाने के लिए जागृति अभियान चला रही है. वहीं बीजेपी गांव-गांव शहर-शहर जाकर किसानों से संवाद कर कानूनों के लाभ बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details