हनुमानगढ़. राजस्थान में किसान आंदोलन को तेज करने व आंदोलन में दम भरने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने राजस्थान में बिगुल बजा दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 या 13 फरवरी को प्रदेश में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
इस दौरान डोटासरा ने प्रेस वार्ता में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसान पिछले 70 दिनों से किसान धरने पर बैठे है. लेकिन, ये गूंगी-बहरी सरकार किसानों की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है. सरकार अब सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों के नोट के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है. जब तक काले कानून सरकार वापस नही लेगी, तब तक कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन में साथ खड़ी रहेगी. दोनों जिलों में किसान सभाओं का आयोजन करेंगी. वहीं, स्थानीय विधायक ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों से किसान सभाओं में पहुंचने की अपील की है.