हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
हनुमानगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीप इंदौरा का कहना है कि जल्द ही दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा. इस सरकार को आने वाले समय में जनता उखाड़ फेंकेगी. जिस तरह से भाजपा अनुच्छेद 370 और राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रही थी, जनता ने इस चीज को नकार दिया है.
यह भी पढे़ं. भाजपा को हार स्वीकार, उम्मीद करते हैं की कांग्रेस शहर का विकास करवाएगी: बलवीर विश्नोई
वहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आज देश में बेरोजगारी का आलम है. देश को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. सरकार की नीतियों के चलते आज किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं. साथ ही महंगाई लगातार बढ़ रही है. लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. गरीब और गरीब होता जा रहा है और पूंजीपति और अमीर होते जा रहे हैं. सरकार अमीर लोगों की कठपुतली बनकर रह गई है. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.
यह भी पढे़ं.हनुमानगढ़ः टोल वसूली के खिलाफ 15 गावों के किसानों प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
जिस तरह से अब नगर निकाय के चुनाव के परिणाम आए हैं. उससे साफ है कि लोग केंद्र सरकार की नीतियों से कोई सरोकार नहीं रखते हैं. लोगों को अपनी रोजी-रोटी से मतलब है. सरकार ने जो वादे आम लोगों से किए थे, वह पूरे नहीं किए जा रहे हैं.