हनुमानगढ़.प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नोहर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. महिला अपराधों में कांग्रेस सरकार आने के बाद 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं 26 प्रतिशत जघन्य सहित अन्य अपराधों में वृद्धि हुई है. पूरे राजस्थान में भय का वातावरण बनता जा रहा है. चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. यहां तक कि भगवान भी मन्दिर में सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि नोहर क्षेत्र में जेल प्रहरी सुखदास स्वामी की हत्या ने पुलिस के दामन पर बदनूमा दाग लगाया है. आपराधियों का गठजोड़ मजबूत होता जा रहा है. चेतावनी देकर वारदातें कि जा रही हैं. घटना के 26 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं. राजेन्द्र राठौड़ ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने वोट की चोट से कांग्रेस को सबक सिखा दिया है.