हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर रहे. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस दौरान नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग हिंदू-मुस्लिम कर लोगों को बांट रहे हैं. गहलोत ने कहा कि हम भी हिंदू हैं, महात्मा गांधी भी हिंदू थे, लेकिन हमने कभी विभाजनकारी नीतियों पर काम नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. उन पर रिसर्च करनी चाहिए, न कि मजहब की दीवार खड़ी करके लोगों को बांटा जाना चाहिए.
अपने हनुमानगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम यानी OPS को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे इस पैटर्न को अब दूसरे राज्य भी फॉलो कर रहे हैं. हमने हमेशा कल्याणकारी नीतियों पर ही काम किया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विकास दर में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर है. 22 लाख किसानों का हमने कर्ज माफ किया है. वहीं, 8 लाख किसानों का बिजली बिल जीरो आ रहा है.