राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में बाड़ाबंदी समाप्त, पार्षद पहुंचे अपने-अपने वार्ड में - हनुमानगढ़ समाचार

हनुमानगढ़ नगर निकाय में सभापति और उपसभापति चुनाव के बाद पार्षदों की बाड़ेबंदी भी समाप्त हो गई है. पार्षद अपने-अपने वार्ड में पहुंच के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि सभापति और उपसभापति के पद पर कांग्रेस की जीत हुई है और वह शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे.

congress finishes fencing of chairman and deputy chairman councilors hanumangarh  hanumangarh news  fencing of councilors by congress finishes hanumangarh  कांग्रेस में अध्यक्ष और उप-चेयरमैन पार्षद की बाड़ाबंदी समाप्त हनुमानगढ़  हनुमानगढ़ समाचार  कांग्रेस द्वारा पार्षद की बाड़ाबंदी समाप्त हनुमानगढ़
नगर निकाय में सभापति और उपसभापति चुनाव के बाद कांग्रेस के पार्षदों की बाड़ेबंदी समाप्त हुई

By

Published : Nov 29, 2019, 8:23 AM IST

हनुमानगढ़.हनुमानगढ़ में बोर्ड कांग्रेस का बना है, सभापति भी कांग्रेस से बने हैं और उपसभापति की सीट भी कांग्रेस ने जीती है. हनुमानगढ़ नगर निकाय में 60 वार्डों में से कांग्रेस ने 36 सीटें जीतकर सभापति का चुनाव जीता है. वहीं उपसभापति पद पर भी कब्जा किया, सभापति पद पर कांग्रेसी पार्षद गणेश राज बंसल काबिज हुए हैं और उपसभापति पद पर अनिल खीचड़ काबिज हुए हैं.

नगर निकाय में सभापति और उप सभापति चुनाव के बाद कांग्रेस के पार्षदों की बाड़ेबंदी समाप्त हुई

कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद पर भाजपा बोर्ड ने काफी कर्जा छोड़ा है. इसके लिए शहर में जो महंगी जमीनें पड़ी है. उनका ऑक्शन करवा कर उन्हें बेचा जाएगा. उससे प्राप्त आय को शहर के विकास में लगाया जायेगा. सर्वप्रथम कचरे संबंधित जो समस्या आ रही है उससे निपटा जाएगा और जो ठेकेदारों का बकाया पैसा है वो उसे दे दिया जाएगा. इस बार शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जिसके लिए वह रूपरेखा तय करेंगे और उसके आधार पर शहर का विकास करवाएंगे.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्रः आज शपथ लेंगे उद्धव, छत्रपति शिवाजी के दौर जैसा सेट

बाड़ाबंदी समाप्त होने के बाद सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में पहुंचे. फिर लोगों के घर-घर जाकर धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके साथ ही पार्षदों ने स्पष्ट किया है कि शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह से राज्य में सरकार कांग्रेस की है और बोर्ड भी कांग्रेस का बना है, उससे शहर का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details