राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता गोपाल कैसावत का पलटवार, कहा- पूनिया और राठौड़ पहले यूपी की कानून व्यवस्था देखें...फिर यहां के दलितों के बारे में सोचें - Rajendra Rathod

पीलीबंगा में दलित हत्याकांड को लेकर सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ के बयान पर कांग्रेस के दलित नेता गोपाल कैसावत ने पलटवार किया है. कैसावत ने कहा कि पूनिया और राठौड़ पहले यूपी में कानून व्यवस्था देख लें फिर यहां के दलितों के बारे में चिंता करें.

पीलीबंगा दलित हत्याकांड , भाजपा का हमला, दलित नेता गोपाल कैसावत , Pilibanga Dalit massacre,  Dalit leader Gopal Kaisawat, Congress governmen
कांग्रेस नेता गोपाल कैसावत का पलटवार

By

Published : Oct 9, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 9:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज गहलोत सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने राजस्थान में दलितों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. भाजपा नेताओं के बयान पर कांग्रेस के दलित नेता गोपाल कैसावत ने पलटवार करते हुए हमला बोला है और दलितों की फिक्र न करने की हिदायत दी है.

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीलीबंगा के प्रेमपुरा की घटना को लेकर राजस्थान सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को दलितों के आंसू पोंछने राजस्थान आने की बात कही. इसके अलावा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और गहलोत सरकार के नियंत्रण से बाहर होने के आरोप लगाए. भाजपा के आरोपों पर जवाब देने के लिए कांग्रेस के दलित नेता ओर राजस्थान के घुमंतू बोर्ड के चेयरमैन रहे गोपाल केसावत सामने आए हैं.

कांग्रेस नेता गोपाल कैसावत का पलटवार

पढ़ें.हनुमानगढ़ में दलित युवक की हत्या पर सियासत सुर्ख..भाजपा ने कसे राहुल-प्रियंका-गहलोत पर तंज, ट्रेंड कर रहा 'जंगलराज'

केसावत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर वन बता रही है, वह उत्तर प्रदेश में दलितों के हालात के बारे में भी बताए. उत्तर प्रदेश से तुलना की जाए तो राजस्थान में दलितों की स्थिति बेहतर है. राजस्थान में चाहे दलित, आदिवासी या घुमंतू जैसी जातियां हों अगर उनपर कोई अत्याचार होता भी है तो राज्य सरकार उसपर कड़े कदम उठाती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का राजस्थान में दलित अत्याचार को लेकर दिया गया बयान हास्यास्पद है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details