हनुमानगढ़.केंद्र सरकार के संशोधित किसान कानून ( Farm Bill 2020 ) के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर किसानों ने चक्का जाम किया. कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और सैकड़ों किसानों ने हनुमानगढ-सूरतगढ़ मार्ग, पीलीबंगा और कई स्थानों पर चक्काजाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिल किसानों के लिए बर्बादी का कारण बनेंगे. किसान के नाम पर इस बिल से सरकार बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने हनुमानगढ़-सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित मक्कासर गांव व अन्य तहसीलों में चक्का जाम किया.
यह भी पढें:गुर्जर आरक्षण को लेकर चित्तौड़गढ़ में भी आंदोलन, 4 घंटे हाइवे पर रहा आंदोलनकारियों का कब्जा