हनुमानगढ़. नगर निकाय चुनाव में मतदान के बाद दोनों ही पार्टियां कयास लगा रही हैं कि बोर्ड उनकी पार्टी का बनेगा. हालांकि कांग्रेस इसमें ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है. क्योंकि उनका एक अनुमान है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार है तो लोग बोर्ड भी ही कांग्रेस पार्टी का ही बनाएंगे.
हनुमानगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी विधायक चौधरी विनोद कुमार के घर से रविवार को 60 वार्डों के कांग्रेस उम्मीदवार किसी एक जगह पर भेज दिए गए हैं. उन्हें बस के जरिए रवाना किया गया. बाड़ाबंदी के सवाल पर विधायक चौधरी विनोद कुमार का कहना है कि सभी उम्मीदवार एक साथ रहेंगे तो मेलजोल बढ़ेगा. एक दूसरे को जान सकेंगे इसमें कोई गलत बात नहीं है.
कांग्रेस पार्टी से सभापति के उम्मीदवार के रूप में गणेश बंसल का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. गणेश बंसल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ही सभापति बनाएगी. इसके लिए उनकी पार्टी इस चुनाव में 40 सीटों के करीब जीत रही है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की आवश्यकता पड़ी तो उनके लिए भी प्रयास किए जाएंगे.
पढ़ें- सीकर: निकाय चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने की बाड़ाबंदी, उम्मीदवारों को भेजा जयपुर
जहां कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी की है. वहीं भाजपा भी पूरा दिन अपने उम्मीदवारों की बाड़ाबंदी करने में जुटी रही. दोनों ही पार्टियों को उम्मीद है कि बोर्ड उनकी पार्टी का ही बनेगा. लेकिन यह तो मतगणना के बाद तय होगा कि बोर्ड किस पार्टी का बनने जा रहा है.