राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ. समापन के अवसर पर सभापति गणेश राज बंसल सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

हनुमानगढ़ जंक्शन,  Hanumangarh Junction,  राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय,  Government Girls Higher Secondary School
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

By

Published : Jan 2, 2020, 12:00 AM IST

हनुमानगढ़.जिले के जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ. समापन के अवसर पर सभापति गणेश राज बंसल सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
शिविर में 7 दिनों तक अलग-अलग गतिविधियां छात्रों की ओर से करवाई गई. जिसमें हैंडीक्राफ्ट वह अन्य दूसरे उत्पाद छात्रों की ओर से तैयार किए गए. जिनकी प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें मुख्य रूप से सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, वेस्टेज मटेरियल से खिलौने बनाना घर में उपयोगी वस्तुएं बनाना इस तरह के कार्य उन्हें सिखाए गए. शिविर का मुख्य उद्देश्य यही था कि छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें. जिससे कि भविष्य में उन्हें कभी कोई समस्या न आए.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: महिला थाने में महिलाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर, विशेष टीम देगी ट्रेनिंग

जिस तरह से देश में बेरोजगारी का आलम है और ऐसे छात्राएं अपना रोजगार स्वयं चला सकती है उन्हें किसी दूसरे की मदद की आवश्यकता नहीं होगी. 7 दिन तक चलने वाले शिविर में छात्राओं को अलग-अलग गतिविधियां करवाई गई. समापन अवसर पर नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने छात्राओं को विशिष्ट कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया. कहा कि आज छात्राएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है और ऐसे शिविरों से निश्चित तौर पर छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details