राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

1 हजार रुपये की रिश्वत लेते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अकाउंटेंट गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

हनुमानगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंटेंट तिलकराज चलाना को 1 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से आब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Health center accountant arrested taking bribe, रिश्वत लेते स्वास्थ्य केंद्र अकाउंटेंट गिरफ्तार
रिश्वत लेते स्वास्थ्य केंद्र अकाउंटेंट गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 8:24 PM IST

हनुमानगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पक्कासहारणा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंटेंट तिलकराज चलाना को 1 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

रिश्वत लेते स्वास्थ्य केंद्र अकाउंटेंट गिरफ्तार

एसीबी हनुमानगढ़ के निरीक्षक सुभाषचन्द्र ने बताया कि परिवादी दलीप कुमार ने एसीबी को परिवाद दिया कि वह पक्कासहारणा की एक फर्म में काम करता है और फर्म ने स्वास्थ्य केंद्र में बिजली सम्बन्धी कार्य किया था. जिसका बिल 8430 रुपये पास करने की एवज में अकाउंटेंट तिलकराज 1 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है.

इस पर एसीबी ने सत्यापन करवाया और आज जैसे ही परिवादी दलीप कुमार से अकाउंटेंट तिलकराज ने 1 हजार रुपये की रिश्वत ली, तभी एसीबी ने उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-सदन में उठा अवैध खनन का मुद्दा, मंत्री भाया के जवाब से विपक्ष रहा असंतुष्ट, स्पीकर बोले- अलग से करवाई जाएगी चर्चा

एसीबी निरीक्षण सुभाषचंद्र के अनुसार गिरफ्तार अकाउंटेंट श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर का निवासी है और श्रीगंगानगर एसीबी टीम उसके सादुलशहर निवास की तलाशी में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details