हनुमानगढ़. काफी समय से हास्य कलाकर ख्याली सहारण की आम आदमी पार्टी मे शामिल होने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया. आज ख्याली सहारण ने पत्रकार वार्ता कर आप में शामिल (Comedian Khyali Saharan joins AAP) होने की घोषणा कर दी. ख्याली ने प्रेसवार्ता में विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने एक तरफ राज्या की कांग्रेस सरकार तो दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार (Khyali Saharan targeted central and state government) पर हमला बोला.
ख्याली सहारण ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "गंगाधर ही शक्तिमान हैं" यानि कि दोनों मुख्य पार्टियां वोट लेती हैं और अपनी जेबें भरती हैं. साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर अपने हास्य अंदाज मे चुटकी लेते हुए कहा कि ये डबल इंजन भी बेच देंगे. ख्याली ने हाल ही में राजस्थान के मंत्री के बेटे पर रेप के मुकदमे को लेकर भी गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. साथ ही धारा 124A पर भी ख्याली ने केंद्र सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने इस धारा का नजायज फायदा उठाया और जो भी इनके खिलाफ बोलता उसको जेल मे डाल देते हैं.