राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हास्य कलाकर ख्याली सहारण ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- दोनों ही पार्टियां बस अपने जेबें भरती हैं - Rajasthan hindi news

हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने हनुमानगढ़ में गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना (Khyali Saharan targeted central and state government) साधते हुए हमला बोला है. उन्होेंने कहा कि गंगाधर ही शक्तिमान हैं, यानि दोनों विपक्षी पार्टियां एक जैसी ही हैं. ये वोट लेती हैं और अपनी जेबें भरती हैं. हाल ही में ख्याली ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है.

Khyali Saharan targeted central and state government
ख्याली सहारण ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

By

Published : May 12, 2022, 5:41 PM IST

हनुमानगढ़. काफी समय से हास्य कलाकर ख्याली सहारण की आम आदमी पार्टी मे शामिल होने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लग गया. आज ख्याली सहारण ने पत्रकार वार्ता कर आप में शामिल (Comedian Khyali Saharan joins AAP) होने की घोषणा कर दी. ख्याली ने प्रेसवार्ता में विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने एक तरफ राज्या की कांग्रेस सरकार तो दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार (Khyali Saharan targeted central and state government) पर हमला बोला.

ख्याली सहारण ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "गंगाधर ही शक्तिमान हैं" यानि कि दोनों मुख्य पार्टियां वोट लेती हैं और अपनी जेबें भरती हैं. साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर अपने हास्य अंदाज मे चुटकी लेते हुए कहा कि ये डबल इंजन भी बेच देंगे. ख्याली ने हाल ही में राजस्थान के मंत्री के बेटे पर रेप के मुकदमे को लेकर भी गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. साथ ही धारा 124A पर भी ख्याली ने केंद्र सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने इस धारा का नजायज फायदा उठाया और जो भी इनके खिलाफ बोलता उसको जेल मे डाल देते हैं.

पढ़ें.ख्याली और रंगीला हुए 'आप' के...बोले- मोदी का कर चुका हूं प्रचार, अब बदलाव के लिए मांगेंगे वोट

आज तक 13,000 लोगों पर देशद्रोह के मुकदमे कर चुके हैं, जिनमें 6 हजार तो पत्रकार ही हैं. अब आम जनता जागरूक हो चुकी है जिसका उदाहरण दिल्ली और पंजाब में देख सकते हैं. साथ ही ख्याली सहारण ने कहा कि वे राजनीति करने ने नही सिस्टम सुधाराने के लिए ही राजनीति में आये हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विधायक या सांसद बनने के लिए नहीं जन सेवा करने के लिए पार्टी से जुड़े हैं.

ख्याली सहारण हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गांव 18 SPD के रहने वाले हैं जिन्होंने अपना कैरियर स्थानीय स्तर पर हास्य कलाकार के रूप मे किया. इनके कैरियर का टर्निग पॉइंट 2006 लाफ्टर चेलंज शो के विनर रहे और दा कपिल शर्मा के सहित कई फिल्मो मे भी काम कर चुके है, लेकिन अब फिल्मी दुनिया को छोड़कर राजनीति मे किस्मत आजमाने निकले हैं. पत्रकार वार्ता मे अधिवक्ता शंकर सोनी सहित कई अन्य स्थानीय कार्यकर्ता माजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details