राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: कलेक्टर और एसपी ने लिया शहर का जायजा, 30 वाहन जब्त

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉक डाउन किया गया है. इसके तहत हनुमानगढ़ जिले में भी लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है. इसके बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है, इनके विरुद्ध प्रशासन ने मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए 30 वाहनों को जब्त किया है.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ की खबर
कलेक्टर और एसपी ने लिया शहर का जायजा

By

Published : Mar 24, 2020, 8:02 PM IST

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां एक ओर प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए हर संभव प्रयास कर रही हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है, जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उनके खिलाफ अब पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गई है. इसी के चलते हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 30 वाहनों को जप्त किया गया.

कलेक्टर और एसपी ने लिया शहर का जायजा

वहीं, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर वहां का जायजा लिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लोगों से समझाइश बहुत कर ली गई है, अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आएगा. साथ ही कहा कि जो किराने की दुकानों को खोलने का समय है, उसे रिवाइज भी किया जा सकता है, लेकिन 6 घंटे जो समय दिया गया है, वह बहुत काफी है. इतने में लोग अपना सामान ले जा सकते हैं.

पढ़ें- पुलिस की सख्ती : अपील के बावजूद नहीं समझ रहे लोग, कहीं वाहन सीज तो कहीं दिखाना पड़ रहा डंडें का डर

साथ ही लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में ही रहे और करोना वायरस से लड़ने में प्रशासन की मदद करें. कलेक्टर के अनुसार जिन लोगों के पास खाने की सुविधा नहीं है, उन्हें कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. सामाजिक संगठन और गुरुद्वारा कमेटी की ओर से उनके घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है, किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.

वहीं, उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी भी दी है कि अगर कोई कानून की पालना नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही इस कार्रवाई के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details