हनुमानगढ़.जिले में नगर निकाय चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका हैं. कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही दावा कर रही है कि बोर्ड उनकी पार्टी बनाएगी. इस पर कांग्रेस पार्टी से सभापति पद के लिए दावेदार सुमित रणवा का कहना है कि विकास कार्य जो होने थे, वह हुए नहीं और जनता अब बोर्ड को बदलकर भाजपा को आइना दिखा देगी.
वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित रणवा ने कहा कि भाजपा लगातार दो साल में दो बार बोर्ड बनाई, लेकिन विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं हुआ. इसलिए जनता उन्हें अब सबक सिखाना चाहती है और बोर्ड कांग्रेस का बनवाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड होते हुए भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. इसलिए विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया और अब जनता ने मन बना लिया है कि नगर परिषद में बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा. वहीं सुमित रणवा ने अपना प्रचार-प्रसार जोर-शोर से कर रहा है. वे सभापति के दावेदार भी माने जाते हैं.