राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव : हनुमानगढ़ में कांग्रेस और भाजपा ने ठोकी ताल...कर रही बोर्ड बनाने का दावा

हनुमानगढ़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जीत का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुमित रणवा ने है कि भाजपा अपने कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किया है. जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव, हनुमानगढ़ की खबर

By

Published : Nov 10, 2019, 5:10 AM IST

हनुमानगढ़.जिले में नगर निकाय चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका हैं. कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही दावा कर रही है कि बोर्ड उनकी पार्टी बनाएगी. इस पर कांग्रेस पार्टी से सभापति पद के लिए दावेदार सुमित रणवा का कहना है कि विकास कार्य जो होने थे, वह हुए नहीं और जनता अब बोर्ड को बदलकर भाजपा को आइना दिखा देगी.

हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव में बढ़ी सरगर्मी

वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित रणवा ने कहा कि भाजपा लगातार दो साल में दो बार बोर्ड बनाई, लेकिन विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं हुआ. इसलिए जनता उन्हें अब सबक सिखाना चाहती है और बोर्ड कांग्रेस का बनवाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड होते हुए भी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. इसलिए विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया और अब जनता ने मन बना लिया है कि नगर परिषद में बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा. वहीं सुमित रणवा ने अपना प्रचार-प्रसार जोर-शोर से कर रहा है. वे सभापति के दावेदार भी माने जाते हैं.

पढ़ें- हनुमानगढ़ में सरकार की नीतियों को लेकर मजदूरों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

वहीं, वर्तमान नगर परिषद सभापति राजकुमार हिसारिया का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शहर में बहुत विकास कार्य करवाए हैं. उसी की बदौलत वे अब वोट मांग रहे हैं. कुछ योजनाएं बंद पड़ी है, क्योंकि सरकार की ओर से बजट नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक वार्ड में इतने विकास कार्य करवाए है, जिसके इनाम पर जनता दोबारा से बोर्ड बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details