राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल विवाह मामला: बाल कल्याण समिति व प्रशासन ने रोका बाल विवाह - ETV bharat rajasthan news

हनुमानगढ़ जिले में बाल कल्याण समिति ने रावतसर तहसील के पास गांव में शादी कार्यक्रम में पहुंचकर एक नाबालिग बालिका की शादी को (Child welfare committee and administration stopped child marriage) रूकवाया.

Child welfare committee and administration stopped child marriage
बाल विबाह की प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 9, 2022, 8:05 PM IST

हनुमानगढ़. बाल कल्याण समिति ने हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के निकटवर्ती गांव में एक नाबालिग बालिका की शादी को रूकवाया (Child welfare committee and administration stopped child marriage) है. प्रशासन ने बाल विवाह की सूचना पर विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया की बाल विवाह की सूचना मिलने पर वे प्रशासन के साथ गांव पहुंचे. वहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जिस पर बालिका की आयु संबंधित दस्तावेजो की जांच की गई. जिसमें बालिका की उम्र लगभग 15 वर्ष थी. जिसपर पिता व माता व,दादी को पाबंद करते हुए 18 वर्ष पूर्ण नहीं होने तक शादी नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया. आगामी दिनों तक बालिका का स्थान न बदलें यह इसलिए कि बालिका का अन्यत्र जाके शादी न कर सके.

पढ़े:आखा तीज पर राजस्थान में होते हैं सर्वाधिक बाल विवाह, तीन साल में 1216 मामले सामने आए

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया की पाबंद के बाद भी अगर बाल विवाह की सूचना मिलती है, तो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत संबंधित पर कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बालिका को शिक्षा से जोड़ने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे. बालिका का बाल विवाह न हो इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका निगरानी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details