हनुमानगढ़. जिले में खिलाड़ियों के साथ खेल अधिकारी मारपीट और बदसलूकी कर रहे हैं. मामला राजीव गांधी स्टेडियम से जुड़ा है, जहां अव्यवस्थाओं के चलते खिलाड़ी अच्छी प्रैक्टिस नहीं कर पाते. अक्सर विवादों में रहने वाले यहां के गेम बॉय (Game Boy) ओम सैन पर खिलाड़ी और प्रशिक्षक ने मारपीट, बदसलूकी और वसूली के आरोप लगाए हैं.
खिलाड़ियों का कहना है कि खेल अधिकारी ने जिम का नया सामान स्टोर में बन्द कर रखा है. उनकी जिमिंग के लिए पुराना सामान दे रखा है. यह सारा सामान टूटा-फूटा है. जिसके चलते वे प्रैक्टिस के दौरान काफी बार चोटिल हो चुके हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
खिलाड़ियों और उनके कोच का कहना है कि वे सैंकड़ों मील दूर से यहां प्रैक्टिस करने आते हैं. कुछ बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद उनसे जबर्दस्ती पैसे लिए जा रहे हैं. इसके बावजूद खिलाड़ियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. अगर सुविधाओं की मांग करते हैं तो अधिकारी चिढ़ने लग जाते हैं.
खेल अधिकारी का शर्मनाक बयान
कार्यवाहक खेल अधिकारी सीताराम कैमरा देख मुंह छुपाकर भाग खड़े हुए. उन्होंने खुद को अपने कमरे में बन्द कर लिया. बाद में अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी यहां गलत काम करते हैं. लड़के-लड़कियां माहौल खराब करते हैं. सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. गेम बॉय ( Game Boy) ओम सैन ने भी खिलाड़ियों पर ही सवाल उठा दिए. जब उनसे असुविधाओं और वसूली के आरोपों के बारे पूछा तो उन्होंने सारा ठीकरा विभाग व सरकार पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि 100 रुपया हर माह पे एंड प्ले स्कीम (Pay and Play Scheme) के तहत मेंटिनेंस (Mentions) के लिए जा रहे हैं.