राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चालकों के काटे चालान - वाहन चालकों के काटे चालान

हनुमानगढ़ में बिना हेलमेट के दौड़ रहे वाहन चालकों की अब खैर नहीं है. ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी लगा कर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे चालकों के चालान काटे है.

hanumangarh news, हनुमानगढ़ में काटे चालान , rajasthan news, वाहन चालकों के काटे चालान, बिना हेलमेट के वाहन चालकों, ट्रैफिक पुलिस एक्शन में
ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आई

By

Published : Jan 9, 2020, 11:43 PM IST

हनुमानगढ़.ट्रैफिक पुलिस की ओर से गुरुवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी की गई और वाहन चालकों के चालान काटे गए. इनमें से मुख्य रूप से उन वाहन चालकों के चालान काटे गए जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे. साथ ही जिन वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं है, उनके भी चालान किए गए. वहीं, ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान के तहत नाकेबंदी कर चालान काटेगी.

बिना हेलमेट के वाहन चालकों के काटे चालान

ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है. इसके तहत शहर में बिना हेलमेट के जो वाहन चालक है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में इनसे समझाइश की गई थी लेकिन जिन पर समझाने का भी असर नहीं हुआ है, उनके अब चालान किए जा रहे हैं. वहीं इस दौरान ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने बहाने बाजी की और सिफारिशें लगाने की भी कोशिश की. लेकिन ट्रैफिक इंचार्ज ने इनकी एक ना सुनी.

पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

अनिल चिन्दा के अनुसार इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेज में भी जाकर छात्र-छात्राओं को समझाइश की जाएगी और उनके माता-पिता को बुलाकर उनसे भी समझाएं की जाएगी. क्योंकि ज्यादातर युवा बिना हेलमेट के ही वाहन चला रहे हैं और अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर परिणाम सामने आते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details