हनुमानगढ़.ट्रैफिक पुलिस की ओर से गुरुवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी की गई और वाहन चालकों के चालान काटे गए. इनमें से मुख्य रूप से उन वाहन चालकों के चालान काटे गए जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे. साथ ही जिन वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं है, उनके भी चालान किए गए. वहीं, ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान के तहत नाकेबंदी कर चालान काटेगी.
ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है. इसके तहत शहर में बिना हेलमेट के जो वाहन चालक है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में इनसे समझाइश की गई थी लेकिन जिन पर समझाने का भी असर नहीं हुआ है, उनके अब चालान किए जा रहे हैं. वहीं इस दौरान ज्यादातर छात्र-छात्राओं ने बहाने बाजी की और सिफारिशें लगाने की भी कोशिश की. लेकिन ट्रैफिक इंचार्ज ने इनकी एक ना सुनी.