हनुमानगढ़.सिख समुदाय के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. प्रकाश उत्सव का सबसे बड़ा उत्सव सुल्तानपुर लोधी में मनाया जा रहा है. यहां पर देश के सभी कोनों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
राजस्थान के निर्देशानुसार 22 बसों को सुल्तानपुर लोधी के लिए निशुल्क भेजा जा रहा है. इसमें से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 4 बसों को मगंलवार को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने सुखा सिंह महताब सिंह गुरुद्वारे के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि इसमें 1 हजार 157 लोगों को निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है. यह बसें सुल्तानपुर लोधी से अमृतसर होते हुए वापस हनुमानगढ़ आएंगी. इस अवसर पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने एकता का पाठ पढ़ाया, जात पात का भेदभाव मिटाते हुए सभी को भाईचारे, प्रेम का पाठ पढ़ाया.