हनुमानगढ़.जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के गोलूवाला कस्बे में 4 मार्च को आधी रात को घर में घुसकर ब्यूटी पार्लर संचालिका को जिंदा जलाकर मारने के मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में एक युवक घटनास्थल वाली गली से हाथ में पहने दस्ताने फेंककर भागता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे ही अन्य फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध की हरकत कैद हुई है. संदिग्ध ने मास्क से मुंह छुपा रखा है.
हनुमानगढ़ में युवती को जिंदा जलाने का प्रकरण में सामने आया सीसीटीवी फुटेज... क्या था मामला...
बता दें कि 4 मार्च को घटना में ब्यूटी पार्लर संचालिका 90 प्रतिशत जल गई थी. झुलसी युवती को श्रीगंगानगर, बीकानेर के बाद हालत नाजुक में जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन, घटना के 48 घंटे बाद ही युवती ने दम तोड़ दिया था. वहीं, मृतका की नानी ने गोलूवाला पुलिस स्टेशन में एक युवक पर संदेह जताते हुए परिवाद दिया था, जिस पर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए राउंडअप किया था, लेकिन पुलिस की जांच में कुछ निकल कर नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक संदिग्धों को उठाना शुरू कर गहन पूछताछ कर रही है. मोबाइल लोकेशन से लेकर डेटा रिस्टोर, CDR और CCTV फुटेज तक खंगाले, लेकिन घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं मिला, जिसके आधार पर पुलिस इस प्रकरण में कोई गिरफ्तारी कर सकती.
पढ़ें:हनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
खास बात है कि पुलिस मृतका के भाई तक से लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, इस मामले में लगातर IG, ADG और एसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मामले में जांच भी गोलूवाला थानाप्रभारी से बदल कर दो CO को दी गई, लेकिन जांच में ढाक के तीन पात है. वहीं इस मामले में ASP जस्साराम बोस से जब बात की गई तो उनका कहना है कि अभी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बता दें कि पुलिस के हाथ युवक की ओर से फेंके दस्ताने व अन्य कई समान मिले हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.