हनुमानगढ़.गोवंश तस्करी मामले में कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को दो गोसेवक टिब्बी में पानी की टंकी पर चढ़ गए. गोसेवकों का आरोप है कि उन्होंने गुड़िया सरपंच पर टिब्बी थाना में गोवंश तस्करी का मुकदमा दर्ज करवाया था. पिछले 24 दिनों तक लगातार धरना देने के बावजूद पुलिस सरपंच पर कार्रवाई नहीं कर रही है. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गोसेवकों से समझाइश कर रहे हैं.
गोसेवक पुनीत बिश्नोई ने बताया कि सरपंच पर उचित कार्रवाई की मांग को लेकर वे बार-बार ज्ञापन व वार्ता कर चुके हैं. लेकिन पुलिस उन्हें हर बार झूठे आश्वासन देती आई है. उन्होंने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब जब तक पुलिस सरपंच को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक वे टस से मस नहीं होंगे और उनका धरना जारी रहेगा.
पढ़ें. बीकानेर में युवक से मारपीट का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानी टंकी पर चढ़े परिजन
ये है पूरा प्रकरण :पुनीत बिश्नोई ने बताया कि गोभक्त व विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े विनोद गोदारा को 22 जनवरी को सूचना मिली थी की एक गोवंश से भरा हुआ ट्रक तंदूरवाली गांव के पास से निकल रहा है. उन्होंने ट्रक रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने उन्हें मारने की कोशिश की. इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई. तस्कर ने ट्रक उसी गांव के पास ही एक भट्टे में खाली कर दिया था.
अफरा तफरी में ट्रक खाली करने के दौरान एक गोवंश की मौत हो गई थी. इस पूरे प्रकरण में लोग 24 दिन से तंदूरवाली कैंचीयां के पास धरना दे रहे हैं. आजतक कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साए दो गोसेवक पानी की टंकी पर चढ़ गए. हलांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे सरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं