राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में 3 साल के बच्चे को स्मैक पिलाने का सनसनीखेज मामला - बच्चे को स्मैक पिलाने का मामला

हनुमानगढ़ में तीन साल के बच्चे को स्मैक पिलाने का मामला सामने आया है. बच्चे के पिता ने बच्चे का नशा करते हुए का वीडियो और फोटो संगरिया पुलिस और जिला बाल कल्याण समिति को दिया हैं. बच्चे की मां लिव इन में रह रही है. उसका प्रेमी नशे का आदि है.

smacking child in hanumangarh,  hanumangarh news
हनुमानगढ़ में 3 साल के बच्चे को स्मैक पिलाने का सनसनीखेज मामला

By

Published : Jun 26, 2021, 10:25 PM IST

हनुमानगढ़. 3 साल के मासूम बच्चे को मादक पदार्थ स्मैक पिलाकर उसको नशे का आदि बनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चे के पिता ने बच्चे को नशा कराते हुए का वीडियो और फोटो संगरिया पुलिस व जिला बाल कल्याण समिति को दिए हैं.

पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए बड़े भाई ने पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला

दरअसल संगरिया निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी उससे अलग होकर किसी व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. उसके 8 साल का बच्चा तो उसी के साथ रह रहा है. लेकिन तीन साल का छोटे वाला बच्चा पत्नी के साथ रह रहा है. जिस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है वह नशे का आदि है. वह उसके बच्चे को भी मादक पदार्थ स्मैक पिलाता है. जिसका एक परिचित ने वीडियो बनाकर उसे दिया है.

हनुमानगढ़ में 3 साल के बच्चे को स्मैक पिलाने का सनसनीखेज मामला

इसको लेकर संगरिया थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि बच्चे को मादक पदार्थों का सेवन करवाने की शिकायत मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि अगर संगरिया पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो सोमवार को समिति कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details