हनुमानगढ़. टाउन थाना क्षेत्र में एक 8 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. हालांकि, आरोपी डर के कारण बच्ची को घर से दूर खाली प्लॉट पर छोड़कर भाग गया. परिजनों को बच्ची खाली प्लॉट में एक गड्ढे में पड़ी मिली. आरोपी का नाम दुलीचंद है. वो बच्ची के घर के पास बने मंदिर में पुजारी है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें:बाड़मेरः बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 की हालत गंभी
ये मामला रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे इंद्रा कॉलोनी का है. यहां घर के बाहर 8 साल की बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी. बच्ची के घर के पास ही रहने वाला पुजारी इस दौरान बच्ची को सड़क से ही उठा ले गया. ये देख बड़ी बहन ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने तलाश की तो बेटी घर से थोड़ी दूर गली में ही एक खाली प्लॉट के गड्डे में पड़ी मिली.
पढ़ें:जयपुर में जलती कार से लोगों की जान बचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया राज कार्य में बाधा का मुकदमा
एक दिन बाद परिवार ने मामला दर्ज करवाया
मामले में सोमवार सुबह परिजनों ने महिला थाने में दुलीचंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. आरोपी पर पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका मामले की जांच में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बच्ची का अपहरण क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है. बच्ची के बयान भी लिए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है.आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.