राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः कबाड़ी की दुकान पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान - Hanumangarh car fire

हनुमानगढ़ में मंगलवार को एक कबाड़ी की दुकान पर खड़ी कार में आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल को मिली. जिसके बाद दमकल ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. वहीं कार मालिक ने बताया कि इस हादसे में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

हनुमानगढ़ आग हादसा  ,Hanumangarh news
हनुमानगढ़ में खड़ी कार में लगी आग

By

Published : Dec 10, 2019, 8:41 PM IST

हनुमानगढ़.दमकल विभाग के सामने स्थित कबाड़ी की दुकान के बाहर खड़ी कार में बच्चों द्वारा खेल खेल में आग लगा दी गई. जिसके बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि इस कार्य को कबाड़ी की ओर से दो दिन पहले ही खरीदा गया था. जिसे दुकान के बाहर खड़ा किया गया. जिसे पड़ोस में ही रहने वाले शरारती बच्चों ने मंगलवार को कार में माचिस की तीली से कार में चिंगारी लगा दी. जो देखते-देखते ही आग में तब्दील हो गई.

हनुमानगढ़ में खड़ी कार में लगी आग

पढ़ेंः दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

वहीं एक बच्चे ने कार मालिक को बताया कि आपकी गाड़ी में आग लग चुकी है. जिसकी सूचना दमकल को दी. जिसके बाद फायर अधिकारी अशोक शर्मा दमकल को लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया. कार मालिक ने बताया कि इस हादसे में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details