राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेपर लीक पर भड़के अभ्यर्थी, बोले- युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ - ETV bharat Rajasthan

राजस्थान में आए दिन पेपर लीक के मामले सामने (Rpsc Paper Leak case ) आने के चलते लोगों में रोष है. पेपर लीक पर रोकथाम के लिए सरकार ने कानून बनाए, लेकिन बावजूद इसके एक बार फिर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सरकार की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पेपर लीक के मामले में को लेकर अभ्यर्थियों ने रोष जताया है.

RPSC 2nd Grade Teacher Exam
RPSC 2nd Grade Teacher Exam

By

Published : Dec 24, 2022, 4:23 PM IST

हनुमानगढ़.वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र (Paper leaked again in Rajasthan) लीक के बाद अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया. भीषण सर्दी में दूरदराज से हनुमानगढ़ जिले में पेपर देने आए अभ्यर्थियों को जब पेपर लीक होने की जानकारी मिली तो उनमें आक्रोश फैल गया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार पेपर लीक होने से हजारों नौजवानों के भविष्य के साथ राजस्थान सरकार खिलवाड़ कर (RPSC 2nd Grade Teacher Exam) रही है. राजस्थान सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने का सख्त प्रबंध करे, जिससे युवाओं और उनके अभिभावकों के साथ बार बार मजाक न हो.

शनिवार सुबह पूरे प्रदेश में पेपर लीक की घटनाओं के बाद में जब पेपर रुकवाते हुए परीक्षार्थियों को केंद्रों से बाहर भेज दिया गया था. वहीं हनुमानगढ़ में शिक्षा विभाग और अधिकारियों की ढिलाई के चलते अभ्यर्थियों को केंद्रों से 10:30 बजे के बाद में बाहर निकालना शुरू (Candidates raging over paper leak in Rajasthan ) किया गया. जिसको लेकर भी अभ्यर्थियों ने आक्रोश जताया. जंक्शन के एक परीक्षा केंद्र के बाहर पेपर लीक होने से एक महिला अभ्यर्थी सरोज चौधरी इतनी दुखी थी कि वह मीडिया से बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी. महिला ने बताया कि एक तरफ सरकार अपने 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवा लगातार कई वर्षों से इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षा देने पहुंचते हैं कि इसी बीच खबर मिलती है कि पेपर लीक हो गया.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, भाजपा बोली- सरकार नाकाम...CM ने परीक्षार्थियों को हुई असुविधा पर जताया खेद

परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के परिजनों ने सरकार के बार-बार पेपर लीक संबंधी सख्ती के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बार-बार पेपर लीक के चलते युवाकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बानसूर में किया प्रदर्शनःबानसूर में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राहुल सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक के मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राकेश सैनी ने बताया प्रदेश सरकार नकारा निकम्मी सरकार है. सरकार सही से भर्ती नहीं करा पा रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी बच्चे बड़ी मेहनत से करते हैं. इस बीच जब परीक्षा देने आते हैं तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details