हनुमानगढ़. जिले के राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने किया. इस दौरान कैंप में पहुंचे रोगियों की कैंसर चिकित्सकों की ओर से जांचे की गई.
वहीं कैंप में मौजूद चिकित्सकों के अनुसार अगर पहली स्टेज में ही कैंसर की बीमारी का पता चल जाता है तो, इसका इलाज संभव है. पीएमओ एमपी शर्मा के अनुसार आज के समय में पूरे देश के अंदर कैंसर रोगी बढ़ रहे हैं. विशेषकर हनुमानगढ़ जो कि, पंजाब बॉर्डर पर है. यहां पर भी कैंसर रोगियों की संख्या अधिक है. इसके लिए जरूरी है कि, लोग जागरूक रहें और अपने खाने पीने का ध्यान रखें. साथ ही ऑर्गेनिक खेती द्वारा तैयार की गई सब्जियों का ही उपयोग करें.