राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में हुआ कैंसर जागरूकता कैम्प का आयोजन, हजारों की संख्या में मरीजों ने करवाई जांच - हनुमानगढ़ कैंसर जागरूकता कैम्प खबर

हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्घाटन जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन द्वारा किया गया है. कैंप में जिले भर के कई रोगी पहुंचे जिनकी कैंसर चिकित्सकों की ओर से जांचे की गई.

कैंसर जागरूकता कैम्प खबर, Cancer awareness camp news

By

Published : Nov 8, 2019, 12:01 AM IST

हनुमानगढ़. जिले के राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को कैंसर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने किया. इस दौरान कैंप में पहुंचे रोगियों की कैंसर चिकित्सकों की ओर से जांचे की गई.

वहीं कैंप में मौजूद चिकित्सकों के अनुसार अगर पहली स्टेज में ही कैंसर की बीमारी का पता चल जाता है तो, इसका इलाज संभव है. पीएमओ एमपी शर्मा के अनुसार आज के समय में पूरे देश के अंदर कैंसर रोगी बढ़ रहे हैं. विशेषकर हनुमानगढ़ जो कि, पंजाब बॉर्डर पर है. यहां पर भी कैंसर रोगियों की संख्या अधिक है. इसके लिए जरूरी है कि, लोग जागरूक रहें और अपने खाने पीने का ध्यान रखें. साथ ही ऑर्गेनिक खेती द्वारा तैयार की गई सब्जियों का ही उपयोग करें.

हनुमानगढ़ में हुआ कैंसर जागरूकता कैम्प का आयोजन

आगे उन्होंने कहा कि, अगर लोग जागरूक नहीं रहेंगे तो कैंसर तेजी से बढ़ेगा और इस रोग का अंतिम स्टेज में ही पता चल सकेगा. इसलिए आयोजित कैंपों में जांच करवानी चाहिए और दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए.

पढ़ें: नागौरः खोड़वा और हरिपुरा को लालाप ग्राम पंचायत में शामिल करने का विरोध, चुनाव बहिष्कार की भी दी चेतावनी

वहीं कैंसर जांच शिविर में मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के अनुसार शिविर में पहुंच रहे मरीजों की संख्या को देख कर स्थिति भयावह कहा जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि, लोग जागरुक हो और कैंसर जांच शिविर में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details