हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव बड़ोपल में एक भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद मृतका के पिता ने अपने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार मंगा सिंह पुत्र गुरनाम सिंह मजहबी निवासी गांव बड़ोपल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी इन्द्रा पत्नी मनजीत सिंह सुथार मंडी तहसील मोहनगढ़ ब्याही हुई थी. इन्द्रा दो दिन पहले अपने ससुराल से उनके पास गांव बड़ोपल आई हुई थी. रविवार रात करीब 8 बजे उसका बेटा गगनदीप सिंह तथा इन्द्रा का आपस में झगड़ा हो गया. इसी दौरान गगनदीप उसकी बेटी इन्द्रा को कमरे में ले गया. पहले इन्द्रा के सिर पर लाठी से वार किया, फिर गर्दन पर कुल्हाड़ी से चोट मारकर इन्द्रा की हत्या कर दी.