राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में आमने-सामने आये भाजपा कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी किसान

पंजाब के अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग के साथ किसानों द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में हनुमानगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. कलेक्ट्रेट पर भाजपा और कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान आमने-सामने हो गए.

By

Published : Apr 1, 2021, 8:02 PM IST

hanumangarh news,  rajasthan news
हनुमानगढ़ में आमने-सामने आये भाजपा कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी किसान

हनुमानगढ़. पंजाब के अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग के साथ किसानों द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में हनुमानगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पंजाब सरकार को बर्खास्त करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पढे़ं:भाजपा विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया आतंकियों की पार्टी

राज्य के पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग और केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन को दबाने का आरोप लगाते हुए किसान भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. किसानों ने जबरदस्ती कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया. जिसको लेकर पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी.

भाजपा कार्यकर्ता और किसान आमने-सामने

भाजपा कार्यकर्ता और प्रदर्शनकारी किसान भी आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गयी. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते मामला शांत हो गया. जक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा की समझाइश पर भाजपा कार्यकर्ता एसपी ऑफिस गेट से कलेक्ट्रेट से बाहर निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details