हनुमानगढ़. भाजपा की ओर से जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर, कई मुद्दों में राजस्थान सरकार पर हल्ला बोला. इस पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई और पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप उपस्थित रहे.
कांग्रेस सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली दरें और जिले सहित राजस्थान में घटित हो रहे अपराधों और बढ़ते दलित अत्याचारों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन कर राजस्थान सरकार पर हल्ला बोला. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिला महामंत्री जुगल किशोर, लेखराम जोशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले जो वादे किए थे. उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और आम जनता कोरोना से पहले से ही त्रस्त है ऊपर से सरकार की अनदेखी ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है.
कोरोना काल में प्रदेश की जनता को राहत देने की जगह बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करके चार से पांच बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क के माध्यम से पूरे भारत में राजस्थान ही ऐसा राज्य है जिसने इतनी बढ़ोतरी की है. सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर कोढ़ में खाज का कार्य किया है. प्रत्येक उपभोक्ता पर 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए प्रतिमाह तक का अतिरिक्त भार डालने का कार्य किया है.