राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: भाजपा प्रदेश प्रभारी की बैठक आयोजित, कहा- प्रदेश सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में नंबर वन - हनुमानगढ़ भाजपा बैठक खबर

भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना मंगलवार को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में देर शाम को नगर निकाय चुनाव में भाजपा के हारे प्रत्याशियों और जीते पार्षदों के साथ बैठक की और नगर परिषद हनुमानगढ़ के चुनावों में हार की समीक्षा की.

भाजपा प्रदेश प्रभारी बैठक, BJP state in charge meeting
भाजपा प्रदेश प्रभारी की बैठक आयोजित

By

Published : Dec 3, 2019, 10:29 PM IST

हनुमानगढ़. मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में देर शाम को नगर निकाय चुनाव में भाजपा के हारे प्रत्याशियों और जीते पार्षदों के साथ बैठक की और नगर परिषद हनुमानगढ़ के चुनावों में हार की समीक्षा की.बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की मंशा शुरू से ही सही नहीं थी. उन्होंने अपने हिसाब से वार्ड बनाकर वार्डबंदी की और यही काम वे आने वाले पंचायत चुनावों में भी करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी की बैठक आयोजित

वहीं दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की ओर से विकास के दावों पर उन्होंने कहा कि वो एक भी काम गिनाएं जो उन्होंने घोषणापत्र के अनुसार पूरे किए हों. उन्होंने कहा कि उल्टा जो काम राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शुरू किये थे, उन्होंने तो वो भी बंद करवा दिये. राजस्थान के भ्रष्टाचार में नम्बर वन आने के सवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ इसी काम में नम्बर वन आ सकती है.

पढ़ें: स्पेशल: यहां राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उठापटक जारी, कई नेता आस लगाए बैठे

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गोवा में भी सरकार बनाने के दावों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका ख्वाब ही रह जायेगा. इसके अलावा भाजपा नेत्री पंकजा मूंडे के भाजपा छोड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठावान होता है.

उन्होंने कहा कि वे सरकार की नाकामियों को लोगों के सामने लाएंगे. केंद्र की सरकार यहां किसानों को दो ₹2000 देना चाहती थी. कांग्रेस सरकार ने उन्हें लिस्ट तक नहीं सौंपी जिससे कि मकसद साफ है केंद्र सरकार देना चाहती है लेकिन राज्य सरकार लेना नहीं चाहती. वहीं कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जो विकास कार्य की योजना उन्होंने शुरू की थी, वह उन योजनाओं को ही बंद कर रहे हैं. जिससे की आम जनता को नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details