हनुमानगढ़. देश भर में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय एकता अभियान और जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर भी इस अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सांसद निहालचंद मेघवाल उपस्थित हुए.
राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के सभी भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. कार्यक्रम में सांसद निहालचंद ने कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 351 हटाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया है.
हनुमानगढ़ में भाजपा का राष्ट्रीय एकता अभियान पढ़ें: केंद्र की नई शिक्षा नीति पर मंत्री डोटासरा ने रखा राजस्थान का पक्ष...बोर्ड ने की सराहना
सांसद निहालचंद ने कहा कि पहले आमजन को कश्मीर में नागरिकता नहीं मिलती थी, अब वहां लोग आसानी से रह सकते हैं, व्यवसाय कर सकते हैं, मकान ले सकते हैं, जमीन ले सकते हैं. यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव किया है. साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि भाजपा को आगे ले जाने के लिए कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं और इसका परिणाम अवश्य मिलेगा.
राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम के बाद सांसद निहालचंद ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़े जाएं और भाजपा की रीति- नीति से सबको अवगत करवाया जाए.