हनुमानगढ़.जिले में कुल 5 नगरपालिका क्षेत्र हैं. जिसमें भादरा, नोहर, पीलीबंगा, संगरिया और रावतसर शामिल हैं. जिनमें नगरपालिका चुनावों को लेकर आरक्षित लॉटरी निकाली गई और लॉटरी वहां माजूद बच्चों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों की ओर से निकलवाई गई.
वहीं, लॉटरी प्रक्रिया में पहुंचे पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र मोची ने जहां प्रशासन की लॉटरी प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की. वहीं, सरकार की ओर से जारी आरक्षण सिस्टम पर सवाल उठाए और रावतसर, पीलीबंगा नगरपालिका में बीजेपी का बोर्ड बनाने का दम भरा. वहीं, जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेशों अनुसार पांचों नगरपालिका के आरक्षण के लिए सभी के समक्ष लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई है और सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संतुष्टि जाहिर की है.
आरक्षित वार्डों की विस्तृत जानकारी
संगरिया
संगरिया नगरपालिका के 35 वार्डों का आरक्षण
1, 9, 34 वार्ड एससी, 2, 4 वार्ड एससी महिला
वार्ड 3, 10 एसटी और वार्ड 11 एसटी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 5, 15, 18, 27 और 31 ओबीसी वार्ड
वार्ड 6, 23, 24, 25, 29, 30, 33 सामान्य महिला वार्ड
वार्ड 7, 8, 12, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 26, 32, 35 सामान्य वार्ड
वार्ड 13 और 28 ओबीसी महिला वार्ड आरक्षित
रावतसर
नगरपालिका रावतसर के 35 वार्डों का आरक्षण
वार्ड 2, 6, 11, 23 और 25 एससी वार्ड
वार्ड 24, 28 और 34 एससी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 12, 14, 18, 27 और 32 ओबीसी वार्ड
वार्ड 3 और 29 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड 1, 4, 5, 7, 9, 10, 15, 16, 19, 20, 21, 31 और 33 सामान्य वार्ड
वार्ड 8, 13, 17, 22, 26, 30 और 35 सामान्य महिला वार्ड