हनुमानगढ़.भारतीय जनता पार्टी जिला हनुमानगढ़ ने पंचायत चुनावों को लेकर जिले की पंचायत समितियों पर जाकर मंडल समन्वय समिति व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही बैठक करते हुए आगामी पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर तैयारियां शुरू करने की बात कही गई है.
इसी कड़ी में नोहर, भादरा व रावतसर पंचायतों में बैठकों का आयोजन किया गया. बैठक में माजूद पंचायत समिति चुनाव के भाजपा जिला प्रभारी भैराराम सियोल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, मीडिया प्रभारी दीपक खाती आदि ने बैठक में अपनी राय व सुझाव सभी कार्यकर्ताओं के सामने रखी और कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव जिला प्रभारी भैराराम सियोल ने सभी कार्यकर्ताओं व प्रभारियों व मंडल अध्यक्षों से कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति ब्लाक व जिला परिषद जोन से उम्मीदवारों के पैनल हेतु 3-3 नाम ले और जिस ब्लॉक में सर्वसम्मति से सिर्फ एक नाम हो उसके बारे में भी अवगत करवाएं.
पढ़ें:नगर निगम चुनाव: भाजपा के प्रचार रैली के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां, कालीचरण सराफ और समर्थकों ने लगाए ये आरोप
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों से व भाजपा के पिछले शासन काल में हुए विकास कार्यों को सभी कार्यकर्ता गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को अवगत करवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की सातों पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की करें.