राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा को हार स्वीकार, उम्मीद करते हैं की कांग्रेस शहर का विकास करवाएगी: बलवीर विश्नोई - हनुमानगढ़ की खबर

हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी बलवीर विश्नोई को हार का सामना करना पड़ा. अपनी हार स्वीकार करते हुए विश्नोई ने कहा कि लेकिन जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस नगर परिषद में एक अच्छा बोर्ड चलाएगी और शहर का विकास करवाएगी.

हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव की खबर, Hanumangarh Municipal Election News

By

Published : Nov 21, 2019, 7:49 AM IST

हनुमानगढ़.नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा को करारी हार मिली है. इसके बावजूद भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर विश्नोई ने अपनी हार स्वीकारते हुए कांग्रेस को बधाई दी है. उन्होंने जनता के फैसले को स्वीकार किया है. उनके अनुसार भाजपा ने विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है. वे उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस नगर परिषद में बोर्ड बनाकर शहर का विकास करेगी.

हनुमानगढ़ नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा को मिली हार

बता दें कि नगर निकाय चुनाव में 60 वार्डों में से भाजपा को मात्र 18 सीटें ही मिली, जबकि कांग्रेस को 36 सीटों के साथ बहुमत मिला है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अब नगर परिषद में बोर्ड बनाने जा रही है. नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर विश्नोई ने अपनी हार को स्वीकार किया और जनता जनता के फैसले का स्वागत किया. बलवीर विश्नोई के अनुसार नगर परिषद में भाजपा के बोर्ड कार्यकाल में उन्होंने शहर का काफी विकास कार्य करवाया. उसी के आधार पर उन्होंने जनता से वोट मांगे थे. लेकिन जनता का फैसला आखिरी फैसला होता है और उन्हें अपनी हार स्वीकार है.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ः टोल वसूली के खिलाफ 15 गावों के किसानों प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस नगर परिषद में एक अच्छा बोर्ड चलाएगी और शहर का विकास करवाएगी. विश्नोई ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बहुत है, अगर कांग्रेस पार्टी में सभापति पद के लिए कोई गुटबाजी नजर आती है, तो भाजपा इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं हटेगी क्योंकि राजनीति में कुछ भी संभव है. हालांकि 36 सीटों के साथ कांग्रेस का नगर परिषद में बोर्ड बनना तय है. लेकिन सभापति के नाम को लेकर अभी कुछ असमंजस की स्थिति है. ऐसे में भाजपा सोच रही है कि अगर कहीं कांग्रेस में गुटबाजी होती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे और सभापति बनाने में एक भूमिका निभा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details