हनुमानगढ़.नगर निकाय चुनाव में इस बार भाजपा को करारी हार मिली है. इसके बावजूद भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर विश्नोई ने अपनी हार स्वीकारते हुए कांग्रेस को बधाई दी है. उन्होंने जनता के फैसले को स्वीकार किया है. उनके अनुसार भाजपा ने विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है. वे उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस नगर परिषद में बोर्ड बनाकर शहर का विकास करेगी.
बता दें कि नगर निकाय चुनाव में 60 वार्डों में से भाजपा को मात्र 18 सीटें ही मिली, जबकि कांग्रेस को 36 सीटों के साथ बहुमत मिला है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अब नगर परिषद में बोर्ड बनाने जा रही है. नगर निकाय चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर विश्नोई ने अपनी हार को स्वीकार किया और जनता जनता के फैसले का स्वागत किया. बलवीर विश्नोई के अनुसार नगर परिषद में भाजपा के बोर्ड कार्यकाल में उन्होंने शहर का काफी विकास कार्य करवाया. उसी के आधार पर उन्होंने जनता से वोट मांगे थे. लेकिन जनता का फैसला आखिरी फैसला होता है और उन्हें अपनी हार स्वीकार है.