राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : अंडरपास का काम अटका, भाजपा पार्षदों ने की जल्द निर्माण पूरा कराने की मांग - हनुमानगढ़ भाजपा

शहर में 3 अंडरपास का काम अटका हुआ पड़ा है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन में इनका निर्माण शुरू कराया गया था. अब कार्य अटका पड़ा होने के चलते भाजपा पार्षदों ने गुरुवार को सीएम के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया. साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में मानसून के दिनों में हादसे की आशंका जताते हुए इनका निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग रखी.

भाजपा पार्षदों ने सीएम के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 4, 2019, 5:49 PM IST

हनुमानगढ़. शहर में भाजपा सरकार कार्यकाल में शुरू करवाए गए 3 अंडर ब्रिज कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अधर में लटके हुए हैं. इसी के चलते गुरुवार को भाजपा के पार्षदों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और मांग की कि जो अंडरपास अधूरे पड़े हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाया जाए नहीं तो मानसून के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा पार्षदों का कहना था कि पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने भाजपा सरकार में अपने प्रयासों से हनुमानगढ़ में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए 3 अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. उनका आरोप था कि जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आई, उन्होंने सभी विकास कार्य पर रोक लगा दी और बजट नहीं दिया.

भाजपा पार्षदों ने सीएम के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन

जिसके चलते अंडर ब्रिज अधूरे पड़े हैं और यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और अब जल्द ही मानसून आने वाला है. ऐसे में यहां बारिश का पानी इन खंडों में बढ़ेगा. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है. उनका कहना रहा कि कई बार मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. अब सभी पार्षदों ने तय किया है कि ज्ञापन देने के बाद अगर सुनवाई नहीं होती है तो वार्ड वासी व सभी भाजपा पार्षद धरने पर बैठेंगे.

ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि भाजपा द्वारा शुरू कराए गए निर्माण कार्य पूरे हो, वह सारा श्रेय खुद लेना चाहती है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अधूरे पड़े अंडरपास से हादसों की आशंका रहती है. वहीं इनकी वजह से अगर हादसा हुआ तो पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की होगी.

हालांकि लोगों की ओर से पूर्व में भी कई बार इन्हें अंडर ब्रिज को लेकर ज्ञापन दिए गए थे, तब अधिकारियों ने बजट का अभाव बताया था. उन्हें कहा कि सरकार द्वारा बजट नहीं मिल रहा है. जिसके चलते निर्माण कार्य रुके हुए हैं. अब देखना होगा कि पार्षदों की चेतावनी के बाद अंडर ब्रिज के लिए बजट आता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details