हनुमानगढ़.भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से बलवीर विश्नोई को हनुमानगढ़ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बलवीर बिश्नोई के हनुमानगढ़ आगमन पर उनका स्वागत किया गया. वहीं बलवीर बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे उन को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे.
बलवीर विश्नोई को हनुमानगढ़ का जिला अध्यक्ष किया नियुक्त गौरतलब है कि विधानसभा और नगर परिषद चुनाव में हार के बावजूद भाजपा पार्टी ने एक बार फिर से बलवीर बिश्नोई को हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष किया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं में असमंजस भी है क्योंकि उनका मानना है कि विधानसभा और नगर परिषद चुनाव में जिस तरह से पार्टी को हार मिली थी. हार के बावजूद बलवीर बिश्नोई को पूर्व जल संसाधन मंत्री की नजदीकीयां होने का भी लाभ मिला है. साथ ही संगठन को भी बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में मजबूती मिली थी. इसके चलते उन्हें एक बार फिर से जिले में संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ेंः भारत बचाओ-संविधान बचाओ के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी का जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन
आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष पद के लिए 10 लोगों ने नामांकन किया था. लेकिन पार्टी ने बलवीर विश्नोई पर ही विश्वास जताया है. वहीं स्वागत के बाद बलवीर बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया है कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और जिला मुख्यालय पर पार्टी को मजबूत कर संगठन मजबूत करेंगे.