हनुमानगढ़. श्री गंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से मास्टर भारत राम मेघवाल पर विश्वास जताया है. टिकट मिलने के बाद मेघवाल बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देश में कोई मोदी लहर नहीं है और वह राजस्थान में 25 की 25 सीटें जीतेंगे.
राजस्थान में 25 की 25 सीटें कांग्रेस की झोली में जाएगी : भारत राम मेघवाल - hanumangarh
टिकट मिलने के बाद भारत राम मेघवाल बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे.
भरतराम मेघवाल का कहना है कि मोदी सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है. उन्होंने जनता से जो वादे किए थे. वह पूरे नहीं किए लोग उनके झूठे वादों को समझ चुकी है. और इस बार चुनावों में उन्हें सबक सिखाएगी और राजस्थान में भी मिशन 25 के तहत काम कर रहे हैं.
निश्चित तौर पर राजस्थान में 25 की 25 सीटें कांग्रेस की झोली में आएगी और सरकार भी कांग्रेस की बनेगी मोदी सरकार जिस तरह से शहीदों के नाम पर और बेरोजगारों के नाम पर राजनीति करती है.भरतराम मेघवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो योजनाएं अधूरी रह गई थी .जो कार्य पूरा नहीं करवा सके थे. इस बार जीतने के बाद उन्हें पूरा करवाएंगे.