राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में बीडी कल्ला कोविड-19 नियंत्रण को लेकर आज लेंगे अधिकारियों की बैठक - हनुमानगढ़ प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला

जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला हनुमानगढ़ का प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान कल्ला के सर्किट हाउस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बुधवार को बीडी कल्ला कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक करेंगे.

Hanumangarh news, covid-19 control, BD Kall meet officials
हनुमानगढ़ में बीडी कल्ला कोविड-19 नियंत्रण को लेकर आज लेंगे अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 7, 2020, 5:13 AM IST

हनुमानगढ़. जिला प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला हनुमानगढ़ का प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान कल्ला के सर्किट हाउस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित कलक्टर और एसपी ने भी गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया. बता दें कि प्रभारी मंत्री कल्ला श्रीगंगानगर से हनुमानगढ पहुंचे हैं और राज्य सरकार द्वारा 'नो मास्क नो एन्ट्री' कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कोविड-19 के नियंत्रण और जिले की अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को विभागों के अधिकारियों की सुबह 10 बजे बैठक लेंगे.

हनुमानगढ़ में बीडी कल्ला कोविड-19 नियंत्रण को लेकर आज लेंगे अधिकारियों की बैठक

इसके बाद 1 बजे कारोना जागरूकता रथ को रवाना करेंगे और जिला कांग्रेस कमेटी के मास्क वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला पत्रकारों से भी रूबरू हुए और जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की जो भी समस्याएं हैं, उनके बारे में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समीक्षा कर शीघ्र समाधान करवाया जाएगा. वहीं स्थानीय विधायक चौधरी विनोद कुमार ने 400 केवी जीएसएस स्वीकृत की मांग को प्रभारी मंत्री समाने रखा और कल्ला ने हनुमानगढ में निर्माणाधीन कोरोना लैब को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

यह भी पढ़ें-थानागाजी गैंगरेप मामला: न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 11.20 लाख रुपए का जुर्माना, पीड़िता को दी जाएगी राशि

वहीं कृषि अध्यादेश को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस काले कानून को वापिस लेने के लिए वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में 50 लाख पोस्ट कार्ड, राष्ट्रपति महोदय के नाम लिखेंगे और जिस तरह भूमि अधिग्रहण बिल वापिस लेने को मजबूर किया गया. इस बिल को भी रद्द करवा कर दम लेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार कल्ला मंगलवार रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही कंरेगे और कल शाम 4 बजे हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए निजी वाहन से प्रस्थान करेंगे. अब देखना ये होगा कि दशकों से जिले की मुख्य समस्याओं का हल किस हद तक होता है और हनुमानगढ़वासियों को राहत मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details