हनुमानगढ़. ऊर्जा मंत्री व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला 2 दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ में हैं. कोविड-19 और जिले की समस्याओं को लेकर बुधवार को उन्होंने जिला परिषद में अधिकारियों की बैठक ली और जनसुनवाई की. वहीं जिले के कुछ लोग अपनी पीड़ा लेकर मंत्री के पास पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार कल्ला हनुमानगढ़ पहुंचे हैं. कल्ला ने जिले की समस्याओं व विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की और आमजन की समस्याएं भी सुनीं. खास बात ये रही कि जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे, उनमें अधिकतर महिलाएं थीं. जो पुलिस कार्य प्रणाली से नाराज दिखे और वहीं मारपीट करने के एक मामले में दृष्टिबाधित पति और उसकी पत्नी ने मंत्री, विधायकों व कलेक्टर की मौजूदगी में एसपी राशि डोगरा पर आरोपी पक्ष को बचाने व आरोपियों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.