हनुमानगढ़. सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला सरकार की उपलब्धियां गिनवाने रविवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने सूचना एंव जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की.
बीडी कल्ला ने नशा मुक्त हनुमानगढ़ के उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस के ऑपरेशन संजीवनी अभियान के पोस्टर का विमोचन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. वहीं कार्यक्रम के बाद बीडी कल्ला मीडिया से भी मुखातिब हुए. जहां उन्होंने साथ ही हनुमानगढ़ में कन्या महाविद्यालय, घर-घर, बिजली पहुंचाने, किसानों को पूरा पानी उपलब्ध करवाने और इंदिरा रसोई आदि योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ पहुंचाने की बात कही है.
उर्जा मंत्री से जब हनुमानगढ में भाजपा की केंद्र सरकार की मुख्य जल परियोजना बंद करने और सड़कों की खस्ताहाल को लेकर सवाल किया गया. जिसपर मंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण जो भी काम रुके है, वे शीघ्र शुरू करवा कर पूरे किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने हर योजना में बजट कटौती की है. जिसके चलते कुछ कार्य अधर में लटके हैं.