हनुमानगढ़. जिला प्रभारी और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ निःशुल्क यूनिवर्सल वेक्सीनेशन के संबंध में बैठक की. बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये पदाधिकारी रहे मौजूद
नोहर विधायक अमित चाचाण, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी,पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल,जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख राजेन्द्र मक्कासर, विनोद गोठवाल,नोहर प्रधान सोहन ढील,ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा,पूर्व ब्लॉक शहर अध्यक्ष मनोज सैनी,पूर्व जिला महासचिव कृष्ण नेहरा,संजय बिश्नोई, बदरूदीन टाक,अरविन्द बिश्नोई,किसान नेता अशोक चैधरी,कोषाध्यक्ष बलराज सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य कूलदीप नैण, सरपंच गोल्डी बन्ना,उपसरपंच कृष्ण जैन,पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश डोडा,चेतराम खिचड,पार्षद अनिल भोभिया,मदन सिंह सहारण
पौधारोपण किया गया
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट सभागार में पौधरोपण किया व पौधरोपण कार्यक्रम के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों साथ कोरोना,टीकाकरण,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा व समीक्षा बैठक की. राजस्थान ललित कला अकादमी के कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया और दोपहर 3:00 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों के रूबरू हुए.
मंत्री के निशाने पर रही केंद्र सरकार
मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निःशुल्क वैक्सिनेशन की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक जो भी टीकाकरण अभियान देश में चले हैं चाहे वो कोई भी प्रधानमंत्री हो सबने निःशुल्क अभियान चलाए है. ये पहले प्रधानमंत्री है जो टीकों को बेच रहे हैं.