राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला निःशुल्क यूनिवर्सल वैक्सिनेशन अभियान को लेकर हुए पत्रकारों से हुए रुबरु - Energy Minister BD Kalla in Hanumangarh

हनुमानगढ़ जिला प्रभारी और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने हनुमानगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

By

Published : Jun 5, 2021, 10:17 PM IST

हनुमानगढ़. जिला प्रभारी और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ निःशुल्क यूनिवर्सल वेक्सीनेशन के संबंध में बैठक की. बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये पदाधिकारी रहे मौजूद

नोहर विधायक अमित चाचाण, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी,पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल,जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख राजेन्द्र मक्कासर, विनोद गोठवाल,नोहर प्रधान सोहन ढील,ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदडा,पूर्व ब्लॉक शहर अध्यक्ष मनोज सैनी,पूर्व जिला महासचिव कृष्ण नेहरा,संजय बिश्नोई, बदरूदीन टाक,अरविन्द बिश्नोई,किसान नेता अशोक चैधरी,कोषाध्यक्ष बलराज सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य कूलदीप नैण, सरपंच गोल्डी बन्ना,उपसरपंच कृष्ण जैन,पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश डोडा,चेतराम खिचड,पार्षद अनिल भोभिया,मदन सिंह सहारण

पौधारोपण किया गया

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट सभागार में पौधरोपण किया व पौधरोपण कार्यक्रम के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों साथ कोरोना,टीकाकरण,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा व समीक्षा बैठक की. राजस्थान ललित कला अकादमी के कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया और दोपहर 3:00 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों के रूबरू हुए.

मंत्री के निशाने पर रही केंद्र सरकार

मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा निःशुल्क वैक्सिनेशन की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक जो भी टीकाकरण अभियान देश में चले हैं चाहे वो कोई भी प्रधानमंत्री हो सबने निःशुल्क अभियान चलाए है. ये पहले प्रधानमंत्री है जो टीकों को बेच रहे हैं.

पढ़ें-ज्ञानदेव आहूजा की फिर फिसली जुबान...इस बार गहलोत को बताया 'माफिया'

वाटर सीवरेज प्लांट प्रोजेक्ट

नगर परिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल ने जिले के 281 करोड के आरयूडीआईडीपी के बन्द पड़े वाटर सीवरेज प्लांट प्रोजेक्ट की समस्या बताई तो जिला प्रभारी मंत्री ने इस मामले को लेकर राज्य स्तर पर आरयूआईडीपी अधिकारियों से बात कर समस्या हल करने की बात कही.

जिला कलक्टर ने कोविड व्यवस्थाओं को लेकर दी जानकारी

बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिला प्रभारी मंत्री को बताया कि हनुमानगढ़ जिला सैंपल लेने के मामले में राज्य के प्रथम 7-8 जिलों में शामिल है. जिले में करीब 2 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 5.38 प्रतिशत रह गई है. सीएचओ के जरिए एंटीजन टेस्ट डोर-टू-डोर सर्वे टीम में किए जा रहे हैं.

नीलगाय को कुत्तों ने किया घायल

हनुमानगढ क्षेत्र में कुत्तों ने नील गाय को घायल कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात्रि हनुमानगढ के नजदीकी गांव मक्कासर रोही के चक 1 MOD की है. जहां कुछ आवारा कुत्तों ने एक नील गाय को अपना शिकार बनाते हुए उस पर हमला बोल दिया. श्वानों के हमले में नील गाय की टांग टूट गई. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर गाय को श्वानों से बचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details