राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: बालकल्याण समिति ने भिक्षावृत्ति कर रहे 8 बच्चों को मुक्त करवाया

हनुमानगढ़ में खुशी-3 अभियान के तहत बाल कल्याण समिति की कार्रवाई जारी है. समिति के सदस्यों ने रविवार के दिन बाल श्रम करते हुए 8 बच्चों को मुक्त करवाया है. जिसके बाद उनके परिजनों की इसकी सूचना दी गई है.

जोधा सिंह, अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति

By

Published : Jun 16, 2019, 9:22 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में बाल कल्याण समिति बाल श्रम और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को मुक्त करवा रही है. यह कार्रवाई सरकार अभियान खुशी-3 के तहत जा रही है. होटलों और दुकानों में बच्चों के काम करते पाए जाने पर उन्हें पकड़ा जा रहा है.

बालकल्याण समिति ने भिक्षावृत्ति कर रहे 8 बच्चों को पकड़ा

खुशी अभियान के तहत पकड़े गए बच्चों को बाल कल्याण समिति की ओर से स्कूलों में दाखिला दिलवाया जाता है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के अनुसार समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है. खुशी 3 अभियान के तहत जिले में लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

बाल कल्याण समित के सदस्यों ने रविवार को हनुमानगढ़ टाउन के भद्रकाली मंदिर के पास मेला स्थल से 8 बच्चों को पकड़ा गया है. इन बच्चों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके माता-पिता को भी अवगत करवाया गया है. जिला अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जोधा सिंह ने कहा है कि सरकार की मंशा है कि हमारे देश में राज्य में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे. सरकार की ओर से उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जिसके चलते खुशी-3 अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान एक महीने तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details