हनुमानगढ़. कोर्ट परिसर में गवाही देने आए व्यक्ति पर हमला होने का मामला सामने आया है. जंक्शन थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, शाह इब्राहिम नाम का एक व्यक्ति किसी केस में गवाह के तौर पर कोर्ट पहुंचा था. उसी के गांव के ही युवक शाह मोहम्मद ने कोर्ट परिसर में शाह इब्राहिम पर हेलमेट से हमला कर दिया. शाह इब्राहिम के सर में चोट लगी और खून बहने लगा. हमला करने के बाद आरोपी शाह मोहम्मद मौके से फरार हो गया.
हनुमानगढ़: कोर्ट परिसर में गवाह पर हमला - हनुमानगढ़ पुलिस न्यूज
हनुमानगढ़ की कोर्ट में गवाही देने आए व्यक्ति के ऊपर एक शख्स ने हेलमेट से हमला कर दिया. कोर्ट परिसर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हमलावर शख्स हमला कर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने जंक्शन थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- भरतपुर : पुलिस की मारपीट और बेइज्जती के बाद महिला ने की आत्महत्या
पीड़ित शाह इब्राहिम ने जंक्शन थाने पहुंचकर आरोपी शाह मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस घटना ने साबित कर दिया है कि कोर्ट परिसर के अंदर भी व्यक्ति महफूज नहीं है. जहां सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहती है. तो अन्य जगहों पर आमजन किस तरह से सुरक्षित रहेगा. इतनी पुलिस होने के बाद भी जब कोई इस तरह से हमला करता है तो पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं. कोर्ट परिसर में इस तरह की घटनाओं से अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे.