हनुमानगढ़.जिले की ACB टीम ने श्रीगंगानगर में रिश्वत लेते हुए एक असिस्टेंट फायर ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक अस्पताल में फायर एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत की मांगी थी. एसीबी ने गुरुवार को असिस्टेंट फायर ऑफिसर को रिश्वत की राशि के साथ ट्रैप कर (Assistant fire officer arrested with bribe money) लिया.
एसीबी की कार्रवाई: असिस्टेंट फायर ऑफिसर को 25 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने श्रीगंगानगर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने गुरुवार को असिस्टेंट फायर ऑफिसर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Assistant fire officer trapped by ACB) है. आरोपी ने एक निजी अस्पताल की फायर एनओसी जारी करने के बदले में घूस मांगी थी.
हनुमानगढ़ ACB के डीएसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि जवाहरनगर सैक्टर के एक निजी अस्पताल में फायर एनओसी जारी करने के लिए असिस्टेंट फायर ऑफिसर सुगनचंद ने 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी. इस मामले की शिकायत एसीबी को की गई, तो एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और गुरुवार को जब असिस्टेंट फायर ऑफिसर सुगनचंद को 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि दी जा रही थी, तो उसे रंगे हाथ ट्रैप कर लिया गया. आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. इस मामले में अन्य अधिकारी कर्मचारियों की सलिंप्तता की भी जांच की जा रही है.