हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ नगर परिषद पर सभापति और उपसभापति दोनों पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. सभापति पद पर जहां कांग्रेस के गणेश राज बंसल ने जीत दर्ज की. वहीं बुधवार को उपसभापति पद पर अनिल खीचड़ को जीत मिली है.
उपसभापति पद पर कांग्रेस के अनिल खीचड़ ने की जीत हासिल बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुनील अमलानी ने भाजपा से पर्चा भरा. कांग्रेस से बागी हुए असलम टाक ने जब निर्दलीय पर्चा भरा तो भाजपा ने अपना पर्चा उठा लिया. इस मुकाबले में अनिल खीचड़ को 60 में से 34 मत मिलें. असलम टाक को 25 मत मिलें. जबकि एक मत खारिज हो गया. चुनाव परिणाम के बाद अनिल खीचड़ को उपखंड अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद समर्थकों ने गुलाल और ढ़ोल के साथ खीचड़ का स्वागत किया.
अनिल खीचड़ ने कहा कि शहर में जो समस्याएं हैं, जिस तरह से आवारा पशुओं की समस्या शहर में हैं. वे उन्हें प्राथमिक रूप से दूर करेंगे. साथ ही निश्चित तौर पर जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है और हनुमानगढ़ में बोर्ड भी कांग्रेस का बना है. शहर का विकास अवश्य होगा. लोगों ने उनसे जो उम्मीदें की है, उनकी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
यह भी पढे़ं. अजित पवार बोले - NCP में हूं और रहूंगा, फडणवीस बोले - सही समय पर देंगे जवाब
कांग्रेस में उपसभापति पद के लिए काफी दावेदार थे. लेकिन विधायक चौधरी विनोद कुमार की सहमति अनिल खीचड़ के नाम पर बनी. इसके बाद में कांग्रेस के ही असलम टाक ने बागी तेवर दिखाए और निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा. लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. अब सभापति पद और उपसभापति पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. इन चुनावों में 60 में से कांग्रेस को 36 सीटें नसीब हुई थी और भाजपा के हाथ 18 सीटें लगी और निर्दलीयों के 6 सीट लगी थी. ऐसे में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय था.