राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा संभालेंगे हनुमानगढ़ की यातायात व्यवस्था - हनुमानगढ़ न्यूज

हनुमानगढ़ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अब एक बार से फिर सुधर सकती है, क्योंकि नागरिकों ने जो पुलिस अधीक्षक से मांग की थी कि ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा को लगाया जाए, वो पूरी हो गई है. बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा एक बार फिर से ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा को लगाया गया है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news
हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news

By

Published : Dec 11, 2019, 11:07 PM IST

हनुमानगढ़.जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक बार फिर से ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा को लगाया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में जब अनिल चिन्दा ट्रैफिक इंचार्ज थे, तब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ था. लेकिन, उनके तबादले के बाद में फिर से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गई थी.

ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

वहीं लोगों ने इसका विरोध भी किया था और अनिल चिंदा को दोबारा लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपे गए थे. लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद अब एक बार फिर से ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा को लगाया गया है और अनिल चंदा ने पदभार ग्रहण करते ही अपने काम पर भी लग गए.

पढ़ेंः सरकारी स्कूल में हुए कुकर्म के मामले बड़ा खुलासा, सामने आई स्कूल प्रशासन की लापरवाही

उन्होंने बेतरतीब खड़े वाहनों को एक बार चेतावनी दी है और साथ में कुछ के चालान भी किए हैं. उनका कहना है कि उनका उद्देश्य है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल सुधरे और लोगों को राहत मिले. वहीं उन्होंने कहा कि पार्किंग की जगह शहर में नहीं है, इसके लिए वे नगर परिषद प्रशासन से बात करेंगे और पार्किंग स्थल बनवाने के लिए प्रयास करेंगे.

निश्चित तौर पर जब अनिल चिन्दा पूर्व में हनुमानगढ़ शहर के ट्रैफिक इंचार्ज थे तब व्यवस्था में काफी सुधार हुआ था. लोगों ने भी राहत ली थी और उनके तबादले के बाद लोगों ने इनके तबादले का विरोध भी किया था. लेकिन, एक बार फिर से अब ट्रैफिक इंचार्ज इनको बनाए जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details