राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उसने मेरी बेटी के साथ गंदी हरकत की...विरोध करने पर कहता है...पुलिस तो मेरी जेब में हैः पीड़िता - Rajasthan

पीड़िता ने कहा कि इस पर वह अपनी पड़ौसन के साथ थाने में शिकायत करने पहुंचे तो दो थानों के चक्कर काटने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं हुई.

पीड़ित महिला

By

Published : Apr 13, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 3:59 PM IST

हनुमानगढ़.प्रदेश के हनुमानगढ़-जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक अधिवक्ता द्वारा नाबालिक को छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने महिला थाने पहुंचकर अधिवक्ता रामस्वरूप नंदीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित महिला के अनुसार अधिवक्ता रामस्वरूप नंदीवाल आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उनके साथ झगड़ा करता रहता है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि हद तो तब हो गई जब उसने नाबालिग बेटी के साथ टॉफी देने के बहाने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. तभी पड़ौस में रहने वाली एक महिला ने उसकी बेटी को चंगुल से बचाया.

वीडियोः नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप

पीड़िता ने कहा कि इस पर वह अपनी पड़ौसन के साथ थाने में शिकायत करने पहुंचे तो दो थानों के चक्कर काटने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं हुई. महिला थाने वालों ने उसे यह कह कर वहां से भगा दिया कि मामला सुबह दर्ज किया जाएगा, आप सुबह आना. पीड़ित महिला सुबह थाने पहुंची तो करीब 5 घंटों की मशक्कत के बाद महिला थाने में आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पीड़ित महिला का कहना है कि उसे न्याय चाहिए क्योंकि आरोपी अधिवक्ता कहता है कि पुलिस वाले तो उसकी जेब में है तुम गरीब महिला मेरा क्या बिगाड़ लोगी. इस मामले में महिला थाना के थाना अधिकारी बहादुर सिंह शेखावत का कहना है कि रात्रि को पूरा स्टाफ थाने में ही था महिला नहीं आई थी और आज सुबह आई है तो मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला दलित वर्ग से है तो मामला SC-ST सेल के डीवाईएसपी के पास भेज दिया गया है और वह जांच करेंगे. जांच के बाद जो भी निकल कर सामने आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 15, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details