हनुमानगढ़. शहर में देसी शराब के गोदाम से शराब चोरी करने का मामला सामने आया है. चोरी कोई ओर नहीं बल्कि गोदाम का कर्मचारी ही कर रहा था जिसे दूसरे ठेकेदारों ने घात लगाकर पकड़कर आबकारी थाने में गिरफ्तार करवा दिया.
देसी शराब के ठेकेदारों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि देसी शराब के गोदाम में से शराब चोरी कर ठेकों पर बेची जा रही है और दूसरे ठेकेदारों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे ठेकेदारों ने एक टीम बनाकर जांच पड़ताल की. देर रात्रि एक शख्स को शराब की चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं उसके पास दो केनियों में स्प्रिट भी मिली जिसे देसी शराब बनाई जाती है.
गोदाम का कर्मचारी ही करता था शराब चोरी पढ़ें:#No Entry में अवैध वसूली करने वाला कॉन्स्टेबल तेजमल बाज्या सस्पेंड...DCP ने जारी किए आदेश
6 माह से जारी थी शराब चोरी
घटना की सूचना आबकारी थाने को दी गई जिस पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके से करीब डेढ़ सौ देसी शराब की बोतले बरामद की. ठेकेदारों का आरोप है कि यह शराब चोरी मिलीभगत के हो रही थी और पिछले 6 माह से लगातार की जा रही थी.
पढ़ें:भीड़तंत्र हावीः अलवर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में भी भीड़ ने बच्चा चोर समझ किन्नर को बुरी तरह पीटा...पुलिस ने छुड़ाया
वहीं इस मामले में आबकारी थाना अधिकारी का कहना है कि उन्होंने आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है और इसमें जो लोग शामिल है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जो आरोपी पकड़ा गया है उसने स्वीकार भी किया है कि वह शराब गोदाम से लेकर आया है. वहीं ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि सब मिलीभगत के शराब चोरी करवाई जा रही थी. अब देखना होगा कि जांच पड़ताल में कौन-कौन लोग इस योजना में शामिल थे.