हनुमानगढ़. जिला कलेक्ट्रेट के पार्क में एक अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतक के परिजनों ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मृतक के परिजनों ने जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवाया है. परिजनों के अनुसार मृतक सुरजाराम ने एचडीएफसी बैंक से 7 लाख 50 हजार का ऋण लिया हुआ था. ऋण की रिकवरी के लिए बैंक द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था.
हनुमानगढ़ : अधेड़ ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने लगाई फांसी, बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज - rajasthan
जिला कलेक्ट्रेट के पार्क में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
परिजनों ने कहा कि रिकवरी से तंग आकर मृतक ने जिला कलेक्ट्रेट के पार्क में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत का कहना है कि मृतक के परिजनों ने जो मामला दर्ज करवाया है उस पर अभी जांच पड़ताल कर रहे हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी में आया है कि मृतक ने जो ऋण लिया हुआ था वह उसकी रिकवरी से परेशान था आगे की जांच पड़ताल जारी है.
वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के अनुसार मृतक कभी जिला कलेक्ट्रेट नहीं आया ना ही किसी प्रकार की एप्लीकेशन उसने दी थी. उन्होंने जांच पड़ताल करवाई है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी