जयपुर. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास एक साल से दुकानों के बाहर दुकानें लग रही है. नगर निगम ने पिछले साल गणेश चतुर्थी से दो-तीन दिन पहले मंदिर के आसपास करीब 24 दुकानें सील की थी. उसके बाद दुकानदारों ने सील दुकानों के बाहर ही दुकान लगाना शुरू कर दिया. साल भर से ये लोग दुकानों के बाहर ही दुकान सजाकर प्रसाद मिठाई बेच रहे है.
मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास पिछले साल सितंबर में नगर निगम ने करीब 24 दुकानें सील की थी. निगम अधिकारियों ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दुकानों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मानते हुए सील कर दिया था. इसके बाद लोगों को मालिकाना हक के कागजात पेश करने के निर्देश दिए.