राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी पर्व: निगम की कार्रवाई के के बाद दुकानों के बाहर स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा समान - मोती डूंगरी गणेश मंदिर की खबर

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास एक साल से दुकानों के बाहर दुकानें लग रही है. नगर निगम ने पिछले साल गणेश चतुर्थी से दो-तीन दिन पहले मंदिर के आसपास करीब 24 दुकानें सील की थी. लेकिन इसके बावजूद लोगों ने दुकानों के बाहर ही दुकान लगाना शुरू कर दिया.

दुकानों के बाहर दुकान लगा कर बेच रहे समान, Selling out of shops

By

Published : Sep 2, 2019, 10:23 PM IST

जयपुर. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास एक साल से दुकानों के बाहर दुकानें लग रही है. नगर निगम ने पिछले साल गणेश चतुर्थी से दो-तीन दिन पहले मंदिर के आसपास करीब 24 दुकानें सील की थी. उसके बाद दुकानदारों ने सील दुकानों के बाहर ही दुकान लगाना शुरू कर दिया. साल भर से ये लोग दुकानों के बाहर ही दुकान सजाकर प्रसाद मिठाई बेच रहे है.

दुकानों के बाहर दुकान लगा कर बेच रहे समान

मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास पिछले साल सितंबर में नगर निगम ने करीब 24 दुकानें सील की थी. निगम अधिकारियों ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दुकानों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मानते हुए सील कर दिया था. इसके बाद लोगों को मालिकाना हक के कागजात पेश करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-रियलिटी चेक: कुछ खामियां छोड़कर बाकी नियमों का पालन करती दिखी राजसमंद में बाल वाहिनी बसें

अब यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. हालांकि, दुकानदारों ने दुकानें सील होने के बाद दुकानों के बाहर ही तख्ते लगाकर दुकानें शुरू कर दी है. यह लोग दुकानों के बाहर ही मिठाइयां बेच रहे है और यही नजारा सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर भी देखने को मिला. जहां पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर दुकान लगाकर प्रसाद सामग्री बेची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details