राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान दुकान में गुपचुप तरीके से मिठाई बनाने पर कार्रवाई, हलवाई पर मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ में लॉकडाउन के दौरान मिठाई दुकान खोलकर मिठाई बनाने पर रसद विभाग ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की. जिसके बाद हलवाई पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

हनुमानगढ़ न्यूज, rajasthan news
मिठाई दुकान खोलने पर कार्रवाई

By

Published : Apr 6, 2020, 7:29 PM IST

हनुमानगढ़. लॉकडाउन के दौरान मिठाई दुकान खोलने की सूचना पर रसद विभाग ने मुख्य बाजार में स्थित एक हलवाई की दुकान पर छापेमारी की. जिसके बाद विभाग को वहां से भारी मात्रा में मिठाई मिली. वहीं पुलिस ने हलवाई के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मिठाई दुकान खोलने पर कार्रवाई

पूरे देश में जहां करोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. जिले में भी सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. वहीं जंक्शन पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य बाजार में एक हलवाई गुपचुप तरीके से दुकान खोलकर मिठाईयां बना रहा है. जिस पर जंक्शन पुलिस ने रसद विभाग की टीम को सूचना दी, जहां पर दुकान पर छापेमारी कर मिठाईयां जब्त कर ली गई. जिसके बाद रसद विभाग ने उन मिठाइयों को नष्ट करवाया दिया.

यह भी पढ़ें.Special: परिवार बार-बार फोन कर कहता है, 'सावधान रहो'....कोरोना से सीधी जंग में शामिल ये रियल हीरो

वहीं रसद विभाग की टीम और पुलिस ने हलवाई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. साथ ही जो मिठाईयां बरामद की गई उसे नष्ट करवा दी गई. रसद विभाग का कहना है कि लॉकडाउन के तहत किसी भी हलवाई को मिठाई बनाने की अनुमति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details