हनुमानगढ़. लॉकडाउन के दौरान मिठाई दुकान खोलने की सूचना पर रसद विभाग ने मुख्य बाजार में स्थित एक हलवाई की दुकान पर छापेमारी की. जिसके बाद विभाग को वहां से भारी मात्रा में मिठाई मिली. वहीं पुलिस ने हलवाई के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पूरे देश में जहां करोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. जिले में भी सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. वहीं जंक्शन पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य बाजार में एक हलवाई गुपचुप तरीके से दुकान खोलकर मिठाईयां बना रहा है. जिस पर जंक्शन पुलिस ने रसद विभाग की टीम को सूचना दी, जहां पर दुकान पर छापेमारी कर मिठाईयां जब्त कर ली गई. जिसके बाद रसद विभाग ने उन मिठाइयों को नष्ट करवाया दिया.